चांदी की चमक अब सोने जैसी! हर हफ्ते बढ़ रही कीमत, 3,650 रूपये चढ़कर 2.40 लाख प्रति किलो ग्राम पर


TNP DESK- चांदी ने इस समय सबको चौंका दिया है. लगातार बढ़ती कीमतों के बीच चांदी अब सोने जैसी चमक बिखेर रही है. इस हफ्ते चांदी की कीमत में ₹3,650 की बड़ी बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद इसका भाव 2.40 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है.
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक औद्योगिक मांग में इजाफा, वैश्विक अनिश्चितता और निवेशकों का कीमती धातुओं की ओर बढ़ता रुझान चांदी की कीमतों को लगातार ऊपर ले जा रहा है. खासकर सोलर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बढ़ती मांग ने चांदी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
चांदी की इस तेज रफ्तार के सामने सोना भी फीका नजर आ रहा है. हालांकि सोने की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन रिटर्न के मामले में चांदी ने सोने को काफी पीछे छोड़ दिया है. जानकारों की मानें तो बीते कुछ समय में चांदी ने निवेशकों को सोने के मुकाबले कहीं बेहतर मुनाफा दिया है, यही वजह है कि बाजार में सिल्वर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है
वहीं निवेशकों के बीच भी चांदी को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है. जानकारों का कहना है कि अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहा तो आने वाले हफ्तों में चांदी और भी नए रिकॉर्ड बना सकती है.
4+