बिहार के कई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर से सिवान तक अलर्ट मोड में प्रशासन


TNP DESK- बिहार में कई कोर्ट में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि इन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी की मिली है. इसमें मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट, सिवान सिविल कोर्ट, बेगूसराय सिविल कोर्ट, भागलपुर सिविल कोर्ट आदि शामिल हैं.
सीवान सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बार काउंसिल के सचिव नवेंदु शेखर दीपक के आधिकारिक ई-मेल और मोबाइल फोन पर एक अनजान संदेश प्राप्त हुआ. संदेश में सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
धमकी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आ गया. एहतियातन सिविल कोर्ट परिसर को खाली कराते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. माइकिंग के माध्यम से अधिवक्ताओं और कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा अपने-अपने आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कोर्ट परिसर के प्रत्येक हिस्से में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. कोर्ट में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके.
प्रशासन ने बताया कि ई-मेल और मोबाइल मैसेज के माध्यम से मिली धमकी को गंभीरता से लिया गया है. मामले की जांच के लिए साइबर टीम को लगाया गया है, जो धमकी देने वाले संदेश के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है.
फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं तथा सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं
4+