टोल प्लाजा पर हंगामा! पांकी विधायक शशि भूषण मेहता पर लगा मारपीट और गाली गलौज का आरोप


पांकी (PANKI): पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में रांची के मांडर स्थित टोल प्लाजा पर हंगामे की स्थिति नजर आ रही है. आरोप है कि टोल को लेकर हुए विवाद के दौरान विधायक ने टोल कर्मियों से बदसलूकी की और एक कर्मचारी के साथ मारपीट की.
जानकारी के अनुसार, मांडर टोल प्लाजा पर विधायक की गाड़ी को रोके जाने के बाद बहस शुरू हुई. देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और मामला गंभीर हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसी दौरान विधायक ने एक टोल कर्मी को थप्पड़ मारा.
घटना के बाद टोल प्लाजा पर मौजूद अन्य कर्मचारी और लोग भी मौके पर जुट गए. काफी देर तक वहां तनाव का माहौल बना रहा. पूरी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
टोल कर्मियों का आरोप है कि नियमों के तहत वाहन रोके जाने पर विधायक नाराज हो गए और गुस्से में आकर एक कर्मचारी के साथ हाथापाई कर दी. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद घटना को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है.
4+