पटना: लगभग 4 लाख नकद राशि की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया अंजाम


पटना : कदम कुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत जगत नारायण रोड के पास दिनदहाड़े लूट की घटना को अजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन अपराधी एक व्यक्ति के कंधे से बैग छिनकर फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि बैग में लगभग ₹3,90,000 की नकद राशि रखी हुई थी.
घटना की सूचना मिलते ही कदम कुआं थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.इस आधार पर अपराधियों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
मामले को लेकर नगर अनुमंडल–01 के अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
फिलहाल पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है. इलाके में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
4+