सीतामढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार हत्या, इलाके में दहशत


TNP DESK- बिहार के सीतामढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार हत्या कर दी गई है. घटना डुमरा थाना क्षेत्र के भिस्सा चौक की है जहां शाम में चिकेन खरीद रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान भीसा वार्ड संख्या 35 निवासी रामबाबू राय के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.
आपसे बता दे कि मृतक रामबाबू राय का भी अपराधिक इतिहास रहा है. एक माह पूर्व इसी गांव के एक स्कूली छात्र की हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक रामबाबू राय को भी अभियुक्त बनाया गया था. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
4+