नए साल पर पावरस्टार का धमाका, पवन कल्याण ने नई फिल्म का किया ऐलान


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पावरस्टार पवन कल्याण के चाहने वालों के लिए नए साल की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह फिल्मों से दूरी बना सकते हैं. हालांकि, 2026 के पहले ही दिन पवन कल्याण ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर इन कयासों पर विराम लगा दिया है.
नए प्रोजेक्ट की जानकारी फिल्म निर्माता राम तल्लूरी ने 1 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए साझा की. उन्होंने बताया कि यह फिल्म निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी के निर्देशन में बनेगी, जबकि इसकी कहानी वक्कंथम वामसी ने लिखी है. यह फिल्म जैथरा रामा मूवीज के बैनर तले बनाई जाएगी.
राम तल्लूरी ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनका सपना अब साकार हो रहा है और पावरस्टार पवन कल्याण के आशीर्वाद से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हो रही है. उन्होंने सुरेंद्र रेड्डी और वक्कंथम वामसी के साथ काम करने को अपने लिए गर्व की बात बताया और कहा कि यह ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही फ्लोर पर जाएगा.
वहीं, फिल्म के लेखक वक्कंथम वामसी ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह नया साल उनके जीवन का सबसे खास साल है. उन्होंने पवन कल्याण के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को सम्मान की बात बताया.
गौरतलब है कि साल 2025 में पवन कल्याण की दो फिल्में रिलीज हुई थीं. ‘हरि हर वीर मल्लु’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी, जबकि ‘दे कॉल हिम ओजी’ को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी.
4+