झारखंड निकाय चुनाव में सरगर्मी तेज: दो दिन के दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान
.jpeg)
.jpeg)
रांची (RANCHI) : चुनावी तैयारियों के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को दो दिन के दौरे पर झारखंड पहुंच रहे हैं. यह दौरा राज्य में मतदाता सूची से जुड़े अहम कामों की समीक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दौरे के पहले दिन उनका कार्यक्रम देवघर में तय है, जहां वे धार्मिक के साथ-साथ प्रशासनिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.
देवघर प्रवास के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त बाबा बैद्यनाथ मंदिर और नौलखा मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद वे एम्स देवघर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. शाम के समय वे एक बार फिर बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा शिष्टाचार के साथ-साथ राज्य में चल रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा से भी जुड़ा हुआ है.
यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब झारखंड में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) लागू होने से पहले वर्ष 2003 की मतदाता सूची और मौजूदा मतदाता सूची के बीच मैपिंग का काम जारी है. इस प्रक्रिया में राज्यभर के बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) जुटे हुए हैं और जमीनी स्तर पर उन्हें कई तरह की व्यावहारिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त बासुकीनाथ धाम जाएंगे और इसके बाद दुमका में बीएलओ के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में मतदाता सूची मैपिंग के दौरान सामने आ रही दिक्कतों, डेटा मिलान और फील्ड लेवल की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा होगी. खास बात यह है कि मुख्य चुनाव आयुक्त बीएलओ से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे.
4+