लातेहार में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख के इनामी PLFI नक्सली आलोक यादव ने किया आत्मसमर्पण


लातेहार (LATEHAR): लातेहार जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) से जुड़ा एक लाख रुपये का इनामी नक्सली आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर यादव ने लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
आत्मसमर्पण के दौरान आलोक यादव ने एक देसी कार्बाइन और चार जिंदा कारतूस पुलिस को सौंपे. पुलिस के अनुसार, वह झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ और लगातार बढ़ते पुलिस दबाव से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया.
आलोक यादव PLFI का सक्रिय और हार्डकोर सदस्य रहा है. उसके खिलाफ लातेहार, चतरा और रांची जिले के अलग-अलग थानों में कुल 35 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका था, लेकिन रिहा होने के बाद दोबारा नक्सली संगठन से जुड़ गया और लातेहार इलाके में कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा.
पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज किया जा रहा है. इस अभियान के तहत नक्सलियों के घरों और गांवों में आत्मसमर्पण से जुड़े इश्तेहार लगाए जा रहे हैं. इसका असर अब साफ नजर आने लगा है. एसपी कुमार गौरव के मुताबिक, इस विशेष अभियान के तहत अब तक 23 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
एसपी ने कहा कि नक्सलियों के पास अब दो ही विकल्प हैं, सरकार की ‘नई दिशा’ नीति के तहत आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटें या फिर पुलिस की कड़ी कार्रवाई का सामना करें. उन्होंने दोहराया कि लातेहार जिले से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करना पुलिस का लक्ष्य है.
4+