मकर संक्रांति भोज के बीच जनता की फरियाद सुनते दिखे पप्पू यादव, सोशल मीडिया पर ये अंदाज़ हुआ वायरल


पूर्णिया : सांसद पप्पू यादव पिछले 13 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दही चुरा भोज कर रहे थे. जिसमें गीत संगीत का भी कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान कटिहार के एक फ़रियादी आए और अपनी बेटी के अपहरण की बात उनसे कहीं.
यह अंदाज तेजी से हुआ वायरल
फिर क्या था पप्पू यादव ने S H O को फोन लगा दिया और शाम तक नाबालिक बच्ची को बरामद करने का आदेश दे दिया। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आप निकलिए मैं एसपी से बात करता हूं और फिर पप्पू यादव कटिहार एसपी को फोन लगाकर त्वरित रूप से कार्रवाई कर बरामद करने की बात कही. पप्पू यादव का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मकर संक्रांति भोज के दौरान भी उम्मीद लगाए लोगों की फरियाद सुन रहे हैं.
उम्मीद लगाए लोगों की सुनी फरियाद
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह पप्पू यादव फोन पर एक हाथ में माइक लेकर अधिकारियों को कह रहे हैं वहीं दूसरे तरफ मंच से पप्पू यादव के इस अंदाज की उद्घोषक तारीफ जब करने लगे तो पप्पू यादव ने कहा कि किसी की बेटी का अपहरण हो गया है और आप तारीफ कर रहे हैं
4+