गणतंत्र दिवस पर 293 नवनियुक्त चौकीदारों को मिला नियुक्ति पत्र


दुमका: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका के समाहरणालय सभागार में नवनियुक्त चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक बसंत सोरेन, विधायक डॉ. लुईस मरांडी तथा जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा मौजूद रही.

मेहनत और योग्यता का परिणाम है यह नियुक्ति : बसंत सोरेन
विधायक बसंत सोरेन ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति उनकी कड़ी मेहनत और योग्यता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि चौकीदार सरकार की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में पंचायत स्तर पर जनसमस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से नवनियुक्त चौकीदारों को शीघ्र प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की अपील की.
दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन : डॉ. लुईस मरांडी
विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 293 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना दुमका जिला के लिए ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने बताया कि चौकीदारों की भूमिका को और अधिक सशक्त किया गया है तथा उन्हें ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों में भी शामिल किया गया है.

जनकल्याणकारी योजनाओं की अहम कड़ी होंगे चौकीदार : उपायुक्त
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चौकीदार राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी
उपायुक्त ने बताया कि अप्रैल 2025 में 328 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें लगभग 6000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा जांच के बाद मेधा सूची तैयार की गई.
महिलाओं की भागीदारी रही उल्लेखनीय
मेधा सूची के अनुसार कुल 293 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिनमें 187 पुरुष एवं 106 महिलाएं शामिल हैं. वर्ग वार चयन में सामान्य वर्ग से 80, अनुसूचित जनजाति से 193 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. दिव्यांग श्रेणी के 13 पद रिक्त रह गए हैं, जिन्हें आगामी नियुक्ति प्रक्रिया में कैरी फॉरवर्ड किया जाएगा.
4+