हाय रे मोरी मैया! दूसरे के नवजात बेटे को अपना बताने लगी प्रसूता, फिर जो हुआ पढ़िये
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
बाढ़(BARH):बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत पंडारक पीएचसी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक प्रसूता के परिजनों ने नवजात के फेरबदल का आरोप लगाया. दरअसल प्रियंका नाम की प्रसूता को नवजात लड़का हुआ वहीं संजना नाम की प्रसूता को लड़की हुई लेकिन संजना के परिजनों ने नवजात लड़के को अपना बताया जिसके बाद अस्पताल में हंगामा होने लगा. वहीं पीएचसी प्रभारी डाॅ इकबाल खान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
पढ़े कैसे सुलझा विवाद
पीएचसी प्रभारी डॉक्टर इकबाल खान ने कहा कि यह मामला कन्फ्यूजन का था. प्रियंका कुमारी नाम की महिला को लड़का हुआ था और संजना कुमारी नाम की महिला को बेटी हुई थी.दोनों का टाइम और वजन रजिस्टर में मेनटेन है लेकिन दोनों में कंफ्यूजन था की बेटा उसका है.फिलहाल मामला सुलझा लिया गया है परिजन अब राजी है थाने से लिखित होने के बाद दोनों अपने-अपने बच्चों को ले जाएंगे.
पुलिस के दखल के बाद मामला साफ हो गया
थाना अध्यक्ष नवनीत राय ने बताया कि दोनों नवजात की टाइमिंग अलग-अलग है, एक नवजात 5:40 और दूसरा 6:30 में जन्म लिया है, दोनों के वजन में अंतर था, एक 2500 ग्राम और दूसरा 3100 ग्राम की थी. दोनों का फिर से वजन करवाकर मामला क्लियर कर दिया गया है, थानाध्यक्ष ने कन्फ्यूजन होने का कारण बताया कि संजना कुमारी को एक बेटी पहले से है तो उसे कन्फ्यूजन हुआ कि इस बार उसे बेटा हुआ है लेकिन दोनों परिजनों का कंफ्यूजन दूर कर दिया गया है.अब दोनों अपना अपना बच्चा लेकर जा रहे है.
4+