ऑफिस में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक तो शनि देव का 21 दिनों तक इस प्रकार करें पूजा, फिर देखिए कमाल, बॉस भी हो जाएगा दिवाना


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जो लोग भी कॉरपोरेट जगत में काम करते है, वह ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार जरूर एक ना एक बार होते है, जहां सीनियर अपने फायदे के लिए आपको नीचे दिखाते है तो कभी आपका काम खराब करने की कोशिश करते है वही बॉस के सामने आपके फालतू के शिकायत भी करते है, जिससे आप काफी ज्यादा परेशान हो जाते है और काम करने में भी आपका मन नहीं लगता है जिसकी वजह से आपका प्रदर्शन खराब होता है और बॉस भी आपको डांट लगाता है.जिससे प्रमोशन का चांस भी कम हो जाता है.
21 दिन में बॉस खुद कर देगा Promotion
आप भी पॉलिटिक्स से परेशान हो गए है या चापलूस लोगों के कारण आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थिति में कुछ उपाय कर सकते हैं. दरअसल, शास्त्रों में जीवन की ज्यादातर समस्याओं के समाधान बताए गए है. चलिए जानते हैं ऑफिस पॉलिटिक्स से छुटकारा और प्रमोशन पाने के लिए कौन-सा उपाय किया जा सकता है.
शनिदेव न्याय और कर्म के देवता माने जाते है
आपको बताएं कि शनिदेव न्याय और कर्म के देवता माने जाते है. शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है.इस दिन विशेष पूजा करने के लिए भगवान शनिदेव आपसे प्रसन्न होते है और आपके बिगडे हुए काम बनते है.वही आपको आज हम एक ऐसा नियम बताने वाले है जिसे 21 दिन करने से आपका प्रमोशन पक्का है.
इस विशेष पूजा से होगा कल्याण
आपको बताये कि यदि शनिवार को कोई शाम के समय शनिदेव की पूजा करने के साथ उन्हें काले कपड़े में गुड़ बांधकर चढ़ाता है तो उसे ऑफिस पॉलिटिक्स और प्रमोशन न होने की समस्या से मुक्ति मिल सकती है. लेकिन काला कपड़ा आपको शनि देव के कंधों पर चढ़ाना है, जबकि गुड़ को कपड़े के दोनों कोनों पर बांधना है. ये उपाय आपको केवल शनिवार के दिन करना है.इसको यदि आप 21 शनिवार को नियम के अनुसार रूप से करते हैं तो आपकी पूजा सफल हो जाती है और आपका प्रमोशन हो जाएगा.
शक्तिशाली अंक है 21
अंक ज्योतिष शास्त्र में नंबर 21 को एक शक्तिशाली अंक माना जाता है. यदि 21 अंक को जोड़ेंगे तो मूलांक 3 (2+1=3) आएगा, जिसके स्वामी देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु ग्रह है. इस अंक को ज्ञान, मेहनत के बाद मिलने वाली बड़ी सफलता, रचनात्मकता, उच्च आदर्शों और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक माना जाता है.
4+