अब बाबू-शोना से ऐंठे पैसे तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, पढ़े किस धारा में फंस सकते है गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया के जमाने में घर बैठे ही फोन से लोग एक दूसरे के गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बन जाते है. भले ही मिलते हो 2 साल बाद लेकिन इमोशनली इतने ज्यादा अटैच हो जाते हैं क फोन पर ही एक दूसरे के लिए, जान तक देने के लिए तैयार हो जाते है यहीं से शुरू हो जाता है प्यार धोखा और ठगी का सिलसिला.दरअसल जब दो लोग प्यार में होते हैं तो ये दौर काफी ज्यादा आनंदमय होता है लेकिन जैसे ही खटपट होती है तो ब्रेकअप की भी नौबत आ जाती है.ब्रेकअप अगर मानसिक और शारीरिक रूप से हो तो कोई दिक्कत की बात नहीं है, लेकिन अगर बीच में पैसे और ठगी की बात होती है तो ब्रेकअप के बाद बाबू सोना को जेल भी जाना पड़ सकता है.
अब बाबू-शोना से ऐंठे पैसे तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते है जहां एक दूसरे की परेशानी को दूर करने के लिए भी तैयार रहते है. खास कर लड़के लड़कियों पर काफी ज्यादा पैसे खर्च करते है और लड़कियां उनसे पैसे खर्च भी कराती है.कोई दिक्कत या परेशानी की बात नहीं है लेकिन इसके पीछे अगर शुरुआत से ही नीयत गलत हो. ब्रेकअप से पहले पार्टनर को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया हो, तो ये बात कोर्ट तक जा सकती है.
मांगे गिफ्ट लेने से पहले हजार बार सोचे
प्यार के रिश्ते में एक दूसरे की मदद करना और मुसीबत में पैसे देना या किसी भी तरह से मदद करना आम बात है लेकिन कई बार देखा जाता है कि महंगा गिफ्ट है और मदद के बहाने लोग गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को एटीएम कार्ड समझ लेते है और जरूरत पड़ने पर खूब इस्तेमाल करते है और जरूरत खत्म होते ही ब्रेकअप का नाम देकर रिश्ते से निकल जाते है.
एटीएम कार्ड नहीं है गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड
आपको बताये कि हद तब हो जाती है जब लड़के या लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को अलग-अलग बहाने से लूटते है जिसमे इमरजेंसी के नाम पर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड में कोई एक मोटे पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाता है. बर्थडे, फर्स्ट डेट, फर्स्ट हग, फर्स्ट किस और न जानें कौन-कौन सी बातों को सेलिब्रेट करने के बहाने महंगे गिफ्ट, आईफोन, लैपटॉप खरीदवाते हैं. कई बार तो प्रॉपर्टी तक बुक करवा लेते हैं. फिर अचानक ब्रेकअप हो जाता है.
पहले लूट फिर ब्रेकअप से बढ़ सकती है आपकी परेशानी
सोशल मीडिया पर आपको हजारों ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनको प्यार और ब्रेकअप के नाम पर लूटा गया है. ऐसे में अब कानून का सहारा लेने की जरूरत है. अब गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड आपको लूट नहीं सकता है. यदि ऐसा करते है तो उन्हें अब अदालत तक जाना होगा और उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है. चलिए इससे जुड़े कानून के बारे में जानते है.
पढ़े क्या कहता है भारतीय कानून
यदि आपसे भी आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड ने प्रॉपर्टी लिखवा ली है और वापस नहीं दे रहे है तो आपकोभारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 318 के बारे में जानने की जरूरत है.सेक्शन 318 के सबसेक्शन (2) ऐसे मामलों के लिए सजा के प्रावधान का जिक्र है. इसके तहत जब कोई व्यक्ति चीटिंग का दोषी पाया जाता है, तो उसे 3 साल तक की कैद, जुर्माना, या दोनों का सामना करना पड़ सकता है.
दोषी को हो सकती है 5 से 7 साल की जेल
अगर अमाउंट बहुत बड़ा है या गंभीर मामला है, तो दोषी को 5 से 7 साल की जेल हो सकती है. अलग से जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. कोर्ट पीड़ित को मुआवजा देने को भी कह सकता है.
4+