निकाय चुनाव: झारखंड में सियासी हलचल तेज़, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में नगर निकाय चुनावों का बिगुल ब्याज चुका है और राज्य के 48 शहरी निकायों में होने वाले चुनावों को लेकर आज यानि की 29 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. इस घोषणा के साथ ही शहरी इलाकों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अब गलियों से लेकर चाय की दुकानों तक सियासत पर चर्चाएं गर्माने लगी हैं.
नामांकन के पहले दिन इस बात पर सबकी नजर बनी हुई है कि कितने प्रत्याशी शुभ समय में अपना पर्चा दाखिल करते हैं. कई पुराने राजनीतिक चेहरे और नए दावेदार आज समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपनी ताकत दिखा सकते हैं. विकास, स्वच्छता, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और बुनियादी सुविधाएं अब उम्मीदवारों के प्रचार का मुख्य मुद्दा बनने जा रही हैं.
गैर-दलीय चुनाव, लेकिन दलों की रणनीति तेज
भले ही नगर निकाय चुनाव गैर-दलीय आधार पर कराए जा रहे हों, लेकिन पर्दे के पीछे राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. बड़ी पार्टियां फिलहाल खुलकर सामने नहीं हैं, लेकिन अंदरखाने यह तय किया जा रहा है कि किस वार्ड में किस उम्मीदवार को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन दिया जाए. आने वाले दिनों में तस्वीर और स्पष्ट होने की संभावना है.
4 फरवरी तक चलेगा नामांकन
राज्य के 48 नगर निकायों के 1087 वार्डों में इस बार मुकाबला बेहद रोचक रहने वाला है. नामांकन प्रक्रिया 4 फरवरी तक चलेगी, जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक निर्वाचन कार्यालयों में भारी चहल-पहल देखने को मिलेगी.
23 फरवरी को मतदान, 27 फरवरी को आएंगे नतीजे
नगर निकाय चुनाव के तहत 23 फरवरी को मतदान कराया जाएगा, जबकि 27 फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. शहरी मतदाताओं के लिए यह चुनाव स्थानीय विकास की दिशा तय करने वाला अहम अवसर माना जा रहा है.
4+