पटना में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत में बड़ा अपडेट: बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की भेजी सिफारिश!


TNP DESK- पटना में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने का बिहार सरकार ने अनुरोध किया है. शनिवार को गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने भारत सरकार से पटना में हुई नीट छात्रा की हत्या के मामले को सीबीआई से जांच का आग्रह किया है.
घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्वेदन निश्चित किया जाए. बता दें कि इस मामले में लगभग डेढ़ सप्ताह के बाद भी बिहार पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.
इधर, मृत छात्रा के परिजनों ने एसआईटी की जांच पर सवाल खड़े किए है. शुक्रवार को पीड़िता की मां की डीजीपी से मुलाकात हुई थी. डीजीपी के आवास से निकलने के बाद वह काफी गुस्से में दिखी थी. आरोप लगा दिया था कि बिहार की पुलिस बिक गई है. यहां उनकी बेटी को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+