लातेहार में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, SJMMका कुख्यात उग्रवादी जगन्नाथ सिंह गिरफ्तार


लातेहार (LATEHAR): लातेहार पुलिस को नक्सल और उग्रवादी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और अहम सफलता मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति परिषद (SJMM) से जुड़े सक्रिय उग्रवादी जगन्नाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी चंदवा थाना क्षेत्र से की गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को जगन्नाथ सिंह की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर छापेमारी की और घेराबंदी कर उग्रवादी को पकड़ लिया.
पुलिस रिकॉर्ड में जगन्नाथ सिंह को SJMM संगठन का पुराना और सक्रिय सदस्य बताया गया है. वह चंदवा थाना कांड संख्या 94/18 में नामजद आरोपी है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह पहचान बदलकर और ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा था.
गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि उससे संगठन से जुड़े नेटवर्क और अन्य गतिविधियों को लेकर अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है.
4+