मंईयां सम्मान योजना : नहीं आई 16वीं किस्त तो घबराएं नहीं! तुरंत कर लें ये जरूरी काम, खाते में आएंगे ₹2500


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए क्रिसमस से पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत नवंबर माह की 16वीं किश्त का भुगतान कर दिया है. 16वीं किस्त की राशि का लाखों महिलाओं का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हुआ है और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिली है. हालांकि, अब भी कई ऐसी महिलाएं हैं जिनके बैंक खाते में 16वीं किश्त की राशि नहीं पहुंच पाई है. इससे महिलाएं काफी परेशान और निराश नजर आ रही हैं. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि अगर कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं, तो 24 घंटे के भीतर राशि खाते में आ सकती है.
रांची जिले में करोड़ों की राशि हुई ट्रांसफर
रांची जिले में इस योजना के तहत कुल 3 लाख 93 हजार 84 महिलाओं के बैंक खातों में आधार बेस्ड डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए राशि भेजी गई है. हर लाभुक महिला को ₹2500 की दर से कुल ₹98 करोड़ 27 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.
अगर 16वीं किश्त नहीं आई, तो तुरंत करें ये काम
अगर अब तक आपका आधार बैंक खाते से लिंक नहीं हुआ है, तो तुरंत आधार सीडिंग करवा लें. तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा और आपकी अटकी हुई किस्त भी जल्द खाते में पहुंच जाएगी.
4+