मंईयां सम्मान योजना: जिन लाभुकों को अबतक नहीं मिली 17वीं किस्त उन्हें मिलेंगे 5 हजार! डेट हुआ जारी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बार फिर अच्छी खबर सामने आई है. जिन लाभुक महिलाओं को अब तक 17वीं किस्त की राशि नहीं मिल पाई थी, उनके लिए सरकार ने राहत का ऐलान किया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, सरकार अब दो महीने की राशि एक साथ ट्रांसफर करने जा रही है. सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि 17वीं और 18वीं किस्त की रकम 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच सीधे लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी. जिन महिलाओं का बैंक खाता आधार और NPCI से सही तरीके से लिंक है, उन्हें बिना किसी रुकावट के पैसा मिल जाएगा.
इस बार 17वीं और 18वीं किस्त को मिलाकर महिलाओं के खाते में एक साथ ₹5000 भेजे जाएंगे. योजना के तहत हर महीने मिलने वाली ₹2500 की सहायता को जोड़कर सरकार ने दो किस्तें एक साथ देने का फैसला किया है. इससे महिलाओं को घर के खर्च, बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
ऐसे चेक करें भुगतान स्टेटस
4+