मईया सम्मान योजना: अब तक खाते में नहीं पहुंची राशि? तो इन कारणों का जल्द कर लें निपटारा, खटाखट आने शुरू हो आएंगे पैसे


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मईया सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है, लेकिन कई लाभार्थियों के खाते में अब तक राशि नहीं पहुंच पाई है अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो घबराने की जरूरत नहीं. अक्सर कुछ तकनीकी या दस्तावेजों कारणों से भुगतान अटक जाता है. समय रहते इनका समाधान कर लिया जाए, तो पैसा जल्द ही खाते में आ सकता है.
इन वजहों से अटक सकती है राशि
आधार–बैंक लिंक न होना:
अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या लिंकिंग में त्रुटि है, तो भुगतान रुक सकता है.
बैंक खाते की जानकारी गलत: खाता संख्या, IFSC कोड या खाते की स्थिति (डॉरमेंट/बंद) गलत होने पर ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है.
e-KYC अधूरी: कई योजनाओं में e-KYC अनिवार्य है. KYC पूरी न होने पर भुगतान रोका जा सकता है.
दस्तावेज़ों में गड़बड़ी: आवेदन के समय दिए गए दस्तावेज़ों में नाम, जन्मतिथि या पते की त्रुटि भी कारण बन सकती है.
पात्रता से जुड़ा मामला
आय, निवास या अन्य पात्रता शर्तें पूरी न होने पर भुगतान अस्थायी रूप से रोका जा सकता है.
तुरंत करें ये काम, जल्दी मिलेगा भुगतान
अपने बैंक में जाकर आधार–खाता लिंक की पुष्टि करें.
e-KYC पूरा है या नहीं, यह जांचें और जरूरत हो तो तुरंत कराएं.
बैंक खाते की सक्रिय स्थिति और IFSC/खाता संख्या दोबारा सत्यापित करें.
योजना के पोर्टल/स्थानीय कार्यालय में आवेदन की स्थिति (Status) जांचें.
किसी त्रुटि पर संशोधन/शिकायत दर्ज कराएं और रसीद सुरक्षित रखें.
4+