काव्या कश्यप बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार, फिल्म ‘ज़ोर’ 6 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज


भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से निकलकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काव्या कश्यप एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘ज़ोर’ 6 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म एक अनोखी जोम्बी हॉरर कॉमेडी है जिसमें डर और हंसी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. ट्रेलर में काव्या कश्यप का दमदार अंदाज साफ नजर आता है जिसमें वे न सिर्फ दर्शकों को हंसाती हैं बल्कि डराने में भी कोई कसर नहीं छोड़तीं.
हॉरर और कॉमेडी का यह अनोखा मेल फिल्म को खास बनाता है
फिल्म ‘ज़ोर’ की कहानी एक कॉर्पोरेट ऑफिस की पृष्ठभूमि पर आधारित है जहां एक केमिकल रिएक्शन के कारण अचानक जोम्बी वायरस फैल जाता है इसके बाद ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों के बीच जान बचाने और बाहर निकलने की रोमांचक जंग शुरू हो जाती है. हॉरर और कॉमेडी का यह अनोखा मेल फिल्म को खास बनाता है. फिल्म में काव्या कश्यप ‘निधि’ के किरदार में नजर आएंगी।.उनका किरदार एक स्मार्ट, साहसी और मजबूत महिला का है जिसे काव्या ने बेहद संजीदगी और गहराई के साथ निभाया है.
शहर से निकलकर फिल्मों तक का सफर आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा
ट्रेलर में ही उनके इंटेंस परफॉर्मेंस की झलक मिल जाती है जो दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने के लिए काफी है. काव्या कश्यप इससे पहले फिल्म ‘बिफोर यू डाई’ में अपने शानदार अभिनय के लिए खूब सराही जा चुकी हैं. सुल्तानगंज जैसे छोटे शहर से निकलकर फिल्मों तक का उनका सफर आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है. काव्या ने कई बार कहा है कि उनकी सफलता में उनके परिवार और गांव का बड़ा योगदान रहा है और वे हमेशा अपनी जड़ों से जुड़ी रही हैं.
फिल्म ‘ज़ोर’ में काव्या के अपोजिट अभिनेता ऋषभ चड्ढा नजर आएंगे जो पहले ‘दृश्यम’ जैसी हिट फिल्म में अपनी पहचान बना चुके हैं. इसके अलावा फिल्म में आकाश मखीजा, सोनम अरोड़ा, जॉय सेनगुप्ता, प्रांतिका दास, रिकी तिवारी, शेखर कांजीलाल और विजय सिंह जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
देखना यह है‘ कि ज़ोर’ बॉक्स ऑफिस पर कितना असर दिखाता है
फिल्म का निर्माण केएसएस प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है. इसके निर्माता कन सिंह सोढ़ा हैं जबकि निर्देशन की कमान गौरब दत्ता ने संभाली है. कुल मिलाकर सुल्तानगंज की बेटी काव्या कश्यप की फिल्म ‘ज़ोर’ न सिर्फ उनके करियर का एक अहम पड़ाव साबित हो सकती है बल्कि बिहार के दर्शकों के लिए भी गर्व का विषय है. अब देखना यह है कि 6 फरवरी को काव्या का यह ‘ज़ोर’ बॉक्स ऑफिस पर कितना असर दिखाता है.
4+