राजकीय सम्मान के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर जयंती, उपमुख्यमंत्री बोले-उनके आदर्शों को कर्म में उतारना ज्यादा जरूरी


पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आज राजकीय समारोह का आयोजन बिहार विधान मंडल सभागार में किया गया. इस मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. सभी ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया.
कर्पूरी ठाकुर की सादगी और समाजवादी सोच आज भी प्रासंगिक है
समारोह के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कर्पूरी ठाकुर के विचारों और उनके राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर उन नेताओं के लिए एक मिसाल हैं जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद समाज के लिए बड़े और ऐतिहासिक कार्य किए. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सादगी और समाजवादी सोच आज भी प्रासंगिक है.
उनके आदर्शों को कर्म में उतारना ज्यादा जरूरी है.
विजय कुमार सिन्हा ने इस दौरान राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल दिखावे के लिए कर्पूरी ठाकुर का अनुयायी बनने से कोई उनके विचारों को नहीं अपना सकता. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सोच के अनुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राजद द्वारा कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाए जाने को लेकर भी डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उनके आदर्शों को कर्म में उतारना ज्यादा जरूरी है.
वहीं बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय और समावेशी राजनीति को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा पिछड़े और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि आज की राजनीति को कर्पूरी ठाकुर के विचारों से सीख लेने की जरूरत है.
इस अवसर पर मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी. राजकीय समारोह के दौरान पूरे विधान मंडल परिसर में श्रद्धा और सम्मान का माहौल देखने को मिला.
4+