पिछले 6 महीने में बैंकों को नकली नोट से लगा 34 लाख का चूना, पढ़ें करेंसी लेते समय किन-किन बातों का रखना है ध्यान


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भारत में नकली नोटों का नेटवर्क इतना ज्यादा मजबूत हो चुका है कि अब देश के लिए खतरा बनता जा रहा है.पिछले 6 महीने में बैंको को 34 लाख का चुना लगा है, जहां नकली नोट लेने की वजह से बैंक को नुकसान हो रहा है.इस मामले में 18 सरकारी और प्राइवेट बैंक शामिल है, बैंकों की माने तो उनके यहां करीब 11 हजार नकली करेंसी नोट जमा किए गए है.जिसकी कीमत 34 लाख रुपये है.
नकली नोटों से लगा है लाखों का चूना
आपको बतायें कि दिल्ली के करीब 18 बैंकों ने जिसमे सरकारी और गैर सरकारी बैंक शामिल है, थानों में शिकायत दर्ज कराई है और नकली नोट मिलने की बात कही है.शिकायत के अनुसार, साल 2025 में सिर्फ छह महीनों के भीतर करीब 11,000 नकली करेंसी नोट बैंकों में जमा किए गए. इन नकली नोटों की कुल वैल्यू लगभग 34 लाख रुपये बताई गई है.ये जाली नोट बैंकों के काउंटर पर लोगों या संगठित गिरोहों द्वारा जमा किए गए.जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने BNS की धारा 180 के तहत मामला दर्ज कर इन नोटों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.
चलाकी इतनी कि बैंक भी खा गए धोखा
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यहां ये है कि बैंकों में नोटों की जांच के लिए कई मशीन लगाई जाती है,वहीं जो बैंक में बैठे हुए होते है वो पैसे के एक्सपर्ट होते है जिनको नोटों की पूरी जानकारी होती है फिर भी वह करेंसी के मामले में धोखा खा जाते है, ऐसे में आम आदमी का क्या होगा.जिस तरीके से नकली नोटो ने बैंकों को चुना लगाया है वह चुना आम लोगों को भी लग सकता है. ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. नोट लेते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
नोट लेते समय रखें इन बातों का ध्यान
यदि आप भी चाहते है कि आपके साथ कोई भी धोखाधडी ना हो और आप फ्रॉड के शिकार ना हों तो आपको नोट लेते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है जिसमे सबसे अहम बात यह है कि नोट में जो सफेद जगह होती है उसको रोशनी की तरफ ले जाकर देखें. अगर उसमे गांधी जी की फोटो और नोट की संख्या का साफ वाटरमार्क दिखाई देता है, तो नोट असली होता है.
इस तरह करें नकली असली की पहचान
वही नोट में एक सीधी काली लाइन की तरह होती है, जिस पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा होता है.इसके साथ ही नोट लेते समय कागज की क्वालिटी पर भी ध्यान देना चाहिए. भारतीय करेंसी नोट का कागज अलग तरह का होता है. जब आप उसे हाथ में पकड़ते हैं, तो उसमें एक खास तरह की मजबूती और क्रिस्पनेस महसूस होती है.
सीधी लाइन से करें सत्यता की जांच
इसके साथ ही 100, 200, 500 के नोटों पर छपी संख्या खास स्याही से लिखी होती है. जब नोट को सीधा देखकर देखते है, तो यह संख्या हरे रंग की दिखाई देती है और जब नोट को थोड़ा झुकाया जाता है, तो वही संख्या नीले रंग में बदल जाती है.
4+