मोतिहारी में गैस लदी पिकअप की ठोकर से मासूम की दर्दनाक मौत,आक्रोशित परिजनों ने किया आगजनी और सड़क जाम


मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारीं में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां आज एक लापरवाह पिकअप चालक ने एक मासूम बच्चे को रौंद दिया. जिस घटना में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है।घटना मोतिहारी–ढाका मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में गैस सिलेंडर लदी पिकअप वाहन की ठोकर से एक मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर चारो तरफ से आगजनी कर जमकर हंगामा किया और न्याय की मांग शुरू कर दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद मासूम बच्चे को कुचलते हुए निकल गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश करता बताया जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रोते-बिलखते हुए सड़क पर बैठ गए. परिजनों का आरोप है कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण उनके बच्चे की जान गई है. इसी को लेकर आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी–ढाका रोड को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम की स्थिति कई घंटों तक बनी रही, जिससे राहगीरों और सूचना मिलते ही छतौनी व मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटवाया
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू करने की बात कही, लेकिन परिजन तत्काल न्याय और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.वही मृतक बच्चे के पिता ने भावुक होते हुए कहा,मेरे मासूम बच्चे को गाड़ी ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.मेरा परिवार पूरी तरह टूट गया है. मुझे सिर्फ अपने बच्चे के लिए न्याय चाहिए.काफी मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकअप वाहन व उसके चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए है.
4+