प्रेमिका से शादी की चाह में पति ने दे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, पहले की पत्नी की हत्या, फिर गाड़ दिया शव


पलामू (PALAMU): पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. नावा बाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा गांव स्थित डरौना टोला में गुरुवार को जमीन के भीतर गाड़ा गया एक महिला का शव बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान रणजीत मेहता की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति रणजीत मेहता ने अपने प्रेम संबंध में बाधा बन रही पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया. परिजनों के अनुसार, प्रियंका पांडू थाना क्षेत्र के दरुआ तिसीबार गांव निवासी द्वारिका मेहता की बेटी थी. उसकी शादी वर्ष 2019 में विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भूखला गांव निवासी रणजीत मेहता से हुई थी.
परिवार का कहना है कि शादी से पहले ही रणजीत का तुकबेरा गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती थी. दो दिन पहले परिजनों को सूचना मिली कि प्रियंका की हत्या कर उसका शव जमीन में छिपा दिया गया है.
नावा बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पहले विश्रामपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के दौरान गुरुवार को एक गड्ढे से शव बरामद किया गया. शव निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई. जमीन के मालिक ने पुलिस को बताया कि वह गड्ढा पानी निकासी के लिए खुदवाया गया था. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है.
4+