इस कड़ाके की ठंड में बर्तन धोने में हो रही परेशानी, तो फिर इस जुगाड़ का करें इस्तेमाल


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):ठंडे के दिन में सबसे ज्यादा मुश्किल पानी छूना होता है. वही बात अगर बर्तन धोने की हो तो लोगों की रूह कांप जाती है लेकिन गृहस्थ महिलाओं को रोजाना दिन में कई बार बर्तन धोने पड़ते है ऐसे में वह करें तो करें क्या, क्योंकि ठंडे पानी में हाथ डालते ही उंगलियां और हाथ सुन्न हो जाते है वही त्वचा पर भी इसका गहरा असर पड़ता है और त्वचा फटती है.ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलु टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए है जिसको अपना कर आप बिना पानी में हाथ डाले घर के सभी बर्तन धो सकते है.
ग्लव्स पहने
ठंड के मौसम में बर्तन धोने से तो छुटकारा नहीं मिल सकता है लेकिन इससे राहत जरूर मिल सकती है. आपको बता दें कि अगर आप ठंड के दिनों में बर्तन धो रहे है तो आपको दस्ताने हाथों में पहनने चाहिए लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि ये अच्छी क्वालिटी के रबर या सिलिकॉन के ग्लव्स हो.दरअसल अगर आप दस्ताने पहन कर बर्तन धोएंगे तो ठंडे पानी में हाथ डालने से बच सकते है.
गर्म पानी का इस्तेमाल करें
सर्दीयों के दिनों में जिद्दी दाग वाले बर्तन धोने में काफी ज्यादा समय लगता है जिसकी वजह से आपको ठंड में परेशान होना पड़ता है इससे बचने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते है.दरअसल ज्यादा तेल और चिकने बर्तन ठंडे पानी से जल्दी नहीं छूटते है इसलिए इनको साफ करने के लिए आपको गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, इसे बर्तन जल्दी साफ भी हो जाते हैं और चिकनाई भी हट जाती है.वही आपको छोटे मोटे बर्तन का ढेर जमा नहीं करना चाहिए इसे थोड़ा-थोड़ा करके धोते रहना है.
धोने से पहले पानी में डूबोकर रखे बर्तन
ज्यादा देर तक आपको पानी में हाथ डूबा कर ना रखना पड़े इससे बचने के लिए आप बर्तनों को धोने से पहले गर्म पानी में भीगोकर रख सकते है इससे बर्तन की गंदगी जल्दी छूट जाती है और आप ज्यादा देर तक पानी में रहने से भी बच जाते है.आपका परिवार बड़ा है और काफी बड़े-बड़े बर्तनों में खाना बनता है तो इसमे जिद्दी दाग और चिकनाई होना आम बात है इससे बचने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते है.इसके लिए आपको जिद्दी दाग वाले बर्तनों पर बेकिंग सोडा और नींबू डालकर रगड़ना है इससे दाग जल्दी साफ हो जाएंगे.
4+