गलती से अगर पानी में भी गिर जाए फोन, तो भूलकर भी ना करें ये तीन काम, वरना कचरे के डिब्बे में फेंकना पड़ेगा मोबाइल


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के दौर में फोन के बिना किसी की भी जिंदगी आसान नहीं है चाहे शॉपिंग करनी हो, टाइम देखना हो, किसी से बात करना हो, किसी को मैसेज भेजना हो, वीडियो कॉल करना हो या किसी भी सवाल का जवाब चाहिए हो सभी के लिए फोन जरूरी है.l लोग फोन लेकर यहां वहां घूमते हैं कभी बारिश कभी पानी में फोन भिंग जाने की वजह से खराब हो जाता है,जिसका बाद हम कुछ गलतियां कर बैठते है जो हमें भूल कर भी नहीं करनी चाहिए.
भूलकर भी ना करें यह काम
दरअसल जैसे ही फोन पानी में गिरता है लोग तुरंत कई घरेलु जुगाड़ लगाते है जिसकी वजह से फोन कचरे के डिब्बे में फेंकने लायक बन जाता है, अगर आप भी ऐसी कुछ गलतियां करते है तो भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपका स्मार्टफोन फ़ोन पानी के अंदर गिर जाए तो आपको कौन-कौन से काम करना चाहिए और कौन-कौन से कम नहीं करना चाहिए.
धूप में रखने से बचें
दरअसल बहुत से लोगों को यह लगता है कि फोन अगर पानी में गिर गया है तो वह तुरत खराब हो जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है और लोग गलती कर बैठते है और तुरत धूप में रख लेते हैं या चावल के डब्बे में रख देते है ताकि फोन में घुसा पानी सुख जाए लेकिन ये घरेलू नुस्खा काम नहीं करता कई बार इनकी वजह से फोन और ज्यादा खराब हो जाता है जिससे आपको ज्यादा नुकसान होता है.
फ़ोन को तुरंत करें स्विच ऑफ
आपको बटाये कि फोन जब पानी में गिरता है तो शॉर्ट सर्किट का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है, ऐसे में फोन को सबसे पहले स्विच ऑफ कर देना चाहिए, जिससे ब्लास्ट ना हो.बहुत से लोग फोन पानी में गिरने के बाद उसको निकालते है और जोर-जोर से इधर झटकना शुरू कर देते है. इससे फोन का जो इंटरनल पार्ट होता है उसमे भी पानी चला जाता है और वह डैमेज हो जाता है.
चावल के डब्बे में ना रखें फोन
वही कई लोग भीगे हुए फोन को तुरंत चावल के डब्बे में डाल देते हैं. ये काफी ज्यादा खतरनाक साबित होता है,क्योंकि चावल के छोटे-छोटे दाने फोन के चार्जिंग पॉइंट या स्पीकर ग्रिल में घुस जाते है जिससे फोन खराब हो जाता है.वही कुछ लोग पानी को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का भी उपयोग करते है जिसकी वजह से अधिक तापमान फोन को झेलना पड़ता है और संवेदनशील हिस्से पिघल जाते है.जिसकी वजह से फ़ोन की स्थिति और ज़्यादा ख़राब हो जाती है.
फोन सर्विस सेंटर में लेकर जाएं
आपको बताये कि अगर आपका भी फोन पानी में गिर गया है तो सबसे पहले आपको स्विच ऑफ करना चाहिए क्योंकि शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है और सेवाएं पेशेवर सेवा केंद्र पर जाना चाहिए.
दो दिन तक चार्ज में ना लगायें फोन
यदि आपका फोन भी पानी में गिर गया है तो आपको उसको कम से कम 24 से 48 घंटे तक चार्ज में नहीं लगाना चाहिए. बहुत से लोग गलती कर बैठते हैं और फोन को चार्ज में लगा देते है.इसे चार्जिंग प्वाइंट या शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ता है.
4+