ATM से पैसे निकालते वक्त नहीं रखा इस बात का ध्यान तो हो सकता है भारी नुकसान, बचने के लिए जानिये सिक्रेट ट्रिक


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी लोगों को पैसे की जरूरत होती है तो वह एटीएम का उपयोग करते है, वैसे तो बैंक जाकर भी पैसे चेक के द्वारा या साइन करके निकाला जा सकता है लेकिन एटीएम ऐसा विकल्प है.जिससे हम बैंक बंद होने के बाद भी देर रात या कभी भी मन चाहे समय में जाकर पैसे निकाल सकते है लेकिन एटीएम का उपयोग करना सभी को सही तरीके से नहीं आता है. जिसकी वजह से लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है और उनके खाते से पैसे गायब हो जाते है. यदि आप भी चाहते है कि आपके एटीएम की वजह से आपका बैंक खाता खाली न हो तो आपको पैसा निकालते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी होगी.
सुविधा के साथ काफी ख़तरनाक भी है एटीएम
एटीएम कार्ड आपके सुविधा के लिए बैंक की ओर से दिया जाता है, ताकि जब भी आपको पैसे की जरूरत पड़े तो आपको बैंक खुलने तक का इंतजार ना करना पड़े,लेकिन यह सुविधा जितनी फायदा पहुंचाती है उतनी ख़तरनाक भी है.अगर आपको इसका सही इस्तेमाल करना नहीं आता है सही तरीका नहीं आता है,तो आपके बैंक खाते में 1 मिनट में खाली हो सकता है.जब भी आप एटीएम से पैसे निकालते है तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है, वो सावधानियां क्या है और किन गलतियों को करने से बचना चाहिए आज हम आपको बताने वाले है.
भूल कर भी ना करें पिन शेयर
जब बैंक की ओर से आपका एटीएम इशू किया जाता है तो उसके लिए एक सीक्रेट पिन दिया जाता है,जो आप खुद जेनरेट करते है.ये एटीएम का पिन पैसे निकालते वक्त आपको एटीएम मशीन पर पर टाइप करना होता है.जिसके बाद आप पैसा निकाल सकते है.ये एटीएम पिन चार अंको का होता है जिसे भूल कर भी किसी को नहीं बताना चाहिए. आपके परिवार का अगर कोई विश्वासी लोग है उन्हें ही आप शेयर कर सकते है. बाकी इसे घर के बाहर के लोगों से बिल्कुल शेयर नहीं करना चाहिए. वरना कोई भी आपके एटीएम का गलत इस्तेमाल कर सकता है और आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकता है.
अपने एटीएम स्क्रीन को ढककर रखें
जब भी हम एटीएम में जाते है तो वहां एटीएम मशीन के पास लंबी लाइन लगी होती है, जहां आपके पीछे बहुत सारे लोग लाइन में खड़े होते है और जब आप एटीएम का पिन डालते है तो बहुत से लोग देखते रहते है. इसलिए एटीएम पिन डालते वक्त हमेशा अपनी स्क्रीन को ढककर रखना चाहिए ताकि किसी की नजर भी इस पर न पड़े.
किसी अजनबी की ना ले मदद
बहुत ऐसे लोग होते है जो एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी नहीं होती है और वहां एटीएम लेकर पहुंच जाते है और अंजान लोगों से मदद लेते है जानकारी नहीं होने की वजह से एटीएम पिन भी शेयर कर देते है. इससे आपके धोखा होने का खतरा बढ़ जाता है.यदि आप पढ़े लिखे नहीं है और आपके एटीएम से पैसे निकालने की कोई जानकारी नहीं है तो आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ ही एटीएम जाना चाहिए वरना बाहरी लोग आपके साथ धोखाधडी कर सकते है.
देर रात जाने समय अपने साथ किसी को लेकर जाएं
यदि आप अधिक राशि निकालना चाहते है और देर रात सूनसान जगह पर जा रहे है तो अपने साथ किसी एक व्यक्ति को जरूर लेकर जाएं, वरना बहुत से लोग पैसे निकालने के बाद बाद आपका पिछा करते है और आपको किसी चीज का भय दिखाकर पैसे छीने जाते है, इसलिए सावधान रहना जरूरी है.
एसएमएस को ना करें अनदेखा
एटीएम से पैसे निकलने के बाद जैसे ही आपका ट्रांजैक्शन पूरा होता है और पैसा मिल जाता है उसके बाद कैंसिल का बटन दो बार जरूर दबाना चाहिए.जब तक आपका ट्रांजैक्शन पूरा ना हो जाए आपको एटीएम मशीन के पास से नहीं हटना चाहिए.जब भी आप एटीएम से पैसे निकालते है तो बैंक की ओर से आपको एक एसएमएस भेजा जाता है कि आपके खाते से इतने पैसे निकाले गए है.इसको जरूर चेक करना चाहिए.इसको नजरंदाज करना आपके लिए खतरा हो सकता है.
4+