गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है.जहां बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद अंधेरे में टॉर्च की रोशनी जलाकर मरीजों का ईलाज किया गया.करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति इमरजेंसी वार्ड में बाधित रही.वहीं, मोबाइल का टॉर्च जलाकर मरीजों का ईलाज करने का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.
जेनरेटर से सप्लाई अबतक शुरू नहीं हो सका
बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का गृह जिला होने के बावजूद मॉडल सदर अस्पताल में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका और जेनरेटर से सप्लाई अबतक शुरू नहीं हो सका.अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मॉडल भवन के निर्माण में लगी कंपनी ने अबतक काम को पूरा नहीं किया है.इसलिए भवन को कागजी प्रक्रिया में हैंडओवर नहीं लिया गया है.बारिश के दौरान पानी जमा होने के कारण मरीजों की सहूलियत के लिए सिर्फ इमरजेंसी वार्ड को शिफ्ट किया गया है.जल्द ही भवन निर्माण कार्य पूरा होने पर व्यवस्था में सुधार भी हो जाएगा.
सप्ताह पूर्व भी इमरजेंसी वार्ड में बिजली आपूर्ति ठप हुई थी
बता दें कि दो सप्ताह पूर्व भी इमरजेंसी वार्ड में बिजली आपूर्ति ठप हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर कर मॉडल सदर अस्पताल की सुविधाओं पर सवाल उठाया था और अंधेरे में डूबे सदर अस्पताल को उजाले में लाने की मांग उठाई थी.
क्या जरूरी था जल्दी उद्घाटन
सवाल अब उठता है कि जब मॉडल अस्पताल का भवन कम्प्लीट नहीं हुआ था तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों बीते अक्तूबर महीने में उद्घाटन कैसे करा दिया गया. मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद भी अबतक भवन निर्माण कंस्ट्रक्शन कंपनी ने काम पूरा क्यों नहीं किया.आधे-अधूरे निर्माण के बीच सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को शिफ्ट क्यों किया गया.क्या मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.जिम्मेदार अधिकारी कब चुप्पी तोड़ेंगे.
4+