कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा: बस और लॉरी में टक्कर के बाद बनी आग का गोला, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत


TNP DESK: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हिरियुर के गोरलाट्टू क्रॉस स्थित जवनगोंडानहल्ली के पास एक लॉरी और निजी ट्रैवल बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री झुलसकर घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, निजी बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा होते हुए गोकर्ण जा रही थी. हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. टक्कर के बाद बस में अचानक आग भड़क उठी. आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और बाहर निकलने की कोशिश में कई लोग आग की चपेट में आ गए.
पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय बस में करीब 32 यात्री सवार थे. मृतकों में लॉरी चालक भी शामिल है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
4+