मौत से मटरगस्ती! जहरीले अजगर को युवक ने बनाया तकिया और सो गया सुकून की नींद, VIDEO देख माथा पीटने लगे लोग


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के आधुनिक युग में लोग कुत्ता बिल्ली और ना जाने कई ऐसे पालतू जानवर को अपने घरों में रखते है जिससे समाज में उनका रुतबा बढ़ सके और वह अमीर दिख सके लेकिन अगर बात विशालकाय अजगर यानि की Python की जाए तो इसको देखते ही लोगों का खून सूख जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक अजगर के साथ ऐसी ऐसी हरकतें कर रहा है कि सोच कर भी लोगों के पैरो तले जमीन खिसक जा रहा है.
वीडियो देख कर बढ़ गई लोगों की धड़कन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों की दिल की धड़कन बढ़ जा रही है क्योंकि एक युवक एक अजगर के साथ ऐसी ही हरकतें कर रहा है मानो वह उसका गद्दा रजाई और तकिया हो.वीडियो में युवक कभी उसको तकिया बनाकर सिर रखकर सुकुन से सो जाता है तो कभी उसके साथ मटरगस्ती कर रहा है.वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग काफी ज्यादा कमेंट भी कर रहे है.
वीडियो देखकर लोग भी हैरान
वीडियो में युवक विशालकाय सांप के ऊपर बैठा है,तो वही उसे बड़े प्यार से सहला भी रहा है. हद तो तब हो गई जब लड़के ने अजगर के मुंह पर हाथ फेरा और उसके साथ ऐसे लिपट गया मानो वह कोई पालतू कुत्ता हो. युवक का ये बेखौफ अंदाज नेटिजन्स के पसीने छुड़ा रहा है.जिसको देखकर लोग भी हैरान हैं कि आखिर कोई इतने जहरीले और विशालकाय सांप के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.
लोग कर रहे है भर भर कर कमेंट
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @phriie_putranaja28 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके है.जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद करते है, शेयर करते हैं और कमेंट भी करते है एक यूजर ने कमेंट किया, अजगर बस सही मौके का इंतजार कर रहा है, जिस दिन भूख लगी, दोस्ती भी खत्म हो जाएगी. दूसरे का कहना है, सांप कभी वफादार नहीं होते, यह जानलेवा शौक बहुत महंगा पड़ सकता है.
4+