मकर संक्रांति पर भी राज्य में ठंड ढाएगा अपना सितम, एक हफ्ते तक नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत


रांची (RANCHI): रांची समेत झारखंड के अधिकांश जिलों में सोमवार को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है.
मौसम विभाग ने 13 से 16 जनवरी के बीच राज्य के कई जिलों के लिए शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मकर संक्रांति के दौरान भी सुबह और शाम ठंड व कनकनी बने रहने की चेतावनी दी गई है. विभाग के अनुसार सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है, जबकि दिन में मौसम शुष्क रहेगा.
गुमला सबसे ठंडा, मैक्लुस्कीगंज में पारा चढ़ा
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज में बीते तीन दिनों से माइनस में चल रहा पारा बढ़कर 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया. जमशेदपुर में 10.8, डालटनगंज में 6.1, बोकारो में 7.6, चाईबासा में 8.6 और कोडरमा में 11.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
इन जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी को गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो और गुमला में शीतलहर का यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा. वहीं 14 से 16 जनवरी के बीच रांची समेत खूंटी, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम सहित कई जिलों में ठंड और तेज हो सकती है.
दिन में हल्की गर्मी, आगे फिर गिरेगा पारा
अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण दिन के समय कुछ इलाकों में राहत महसूस की गई. हालांकि मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार आने वाले दिनों में फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा. लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
जमशेदपुर में टूटा 7 साल का रिकॉर्ड
जमशेदपुर में इस बार जनवरी की ठंड ने पिछले सात वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जनवरी के शुरुआती 12 दिनों में से 6 दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे नीचे रहा. 7 जनवरी को पारा गिरकर 7.7 डिग्री तक पहुंच गया, जो 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है. यह लगातार बनी कड़ाके की ठंड का संकेत माना जा रहा है.
4+