दूसरी बार पूर्वी चम्पारण जिला राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन, DM सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति के हाथों किया जायेगा सम्मानित


मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया चुनाव कार्य मे जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत समर्पण और जिले के नागरिकों के सहयोग मुख्य आधार है. यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. दूसरी बार पूर्वी चम्पारण जिला राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन से खुशी का क्षण है. जिलेवासियों का चुनाव में शांति और सौहार्द बना देश के महापर्व चुनाव में समर्पण भाव का परिणाम है.
पूर्वी चम्पारण निर्वाची पदाधिकारी सौरभ जोरवाल का चयन
लगातार 2024 लोकसभा चुनाव एवं 2025 विधानसभा चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन आईटी पहल सुरक्षा प्रबंधन और चुनाव प्रबंधन में नवाचारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पूर्वी चम्पारण निर्वाची पदाधिकारी सौरभ जोरवाल का चयन हुआ है. जिससे पूर्वी चम्पारण जिले के लिए खुशी का क्षण है. लगातार दो राष्ट्रीय पुरस्कार बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में चुनाव प्रबंधन की मजबूती और लोकतांत्रिक ब्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदान किया जाता यह पुरस्कार
भारतीय चुनावों की भव्यता चुनाव संधारण तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन में नवीन प्रयोगों को प्रदर्शित करने वालो को यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदान किया जाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राज्य जिला निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जाता है जो चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन आईटी पहल सुरक्षा प्रबंधन और चुनाव प्रबंधन के साथ चुनाव में भागीदारी के लिए चयन कर सम्मानित किया जाता है जो इसे देश के सबसे बड़े समारोह के रूप में मनाया जाता है.
4+