दुमका: वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
.jpg)
.jpg)
दुमका (DUMKA): दुमका डीसी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में तीन फरवरी से प्रारंभ होने वाली वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.बैठक में परीक्षा को सुचारू, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
परीक्षा केंद्रों की संख्या एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा
डीसी ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्र तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ वातावरण, समयबद्ध प्रश्नपत्र वितरण, उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित संग्रहण तथा परीक्षार्थियों की सुविधा से जुड़े बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के निर्देश
डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कदाचार रोकने के लिए निर्देश
माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाए रखने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया.
मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध
बैठक में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी तथा परीक्षार्थियों की गहन जांच सुनिश्चित की जाएगी.
परीक्षा की पाली एवं समय सारणी तय
बताया गया कि प्रथम पाली में माध्यमिक एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. माध्यमिक परीक्षा का समय प्रातः 9:45 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक तथा इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:15 बजे तक निर्धारित है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+