नक्सली और सुरक्षा बल के जवानों के बीच भीषण मुठभेड़, कोन्टा एरिया कमिटी सचिव के साथ 12 नक्सली ढ़ेर


TNP DESK: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बस्तर दक्षिण में नक्सली को एक बड़ा झटका लगा है. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बल के जवान और नक्सली आमने सामने हो गए. इस दौरान भीषण मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए. मारें गए नक्सली में कोन्टा एरिया सचिव भी शामिल है. सुबह पाँच बजे से शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद नक्सलियों के ढ़ेर होने का आकड़ा और भी बढ़ सकता है.
बता दें कि किस्टाराम एरिया में नक्सलियों के गतिविधि की सूचना पर जवानों ने अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में DRG जवान शामिल थे. जैसे ही जवान जंगल के माँद में पहुंचे. नक्सलियों ने जवानों को देखते ही गोली चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 12 नक्सली को ढ़ेर कर दिया. इसमें कोन्टा एरिया सचिव वेट्टी मुका उर्फ मंगड़ू भी मारा गया है. सुबह पाँच बजे से शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है. दोनों ओर से रुक रुक कर फायरिंग हो रही है. कोन्टा सचिव वेट्टी मुका उर्फ मंगड़ू के पास से AK47 समेत कई हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए है.साथ ही रेडियो सेट और कई नक्सल समान जब्त किये गए है.
वहीं दूसरी मुठभेड़ बीजापुर और दक्षिण बस्तर में भी नक्सलियों के खिलाफ DRG जवानों ने अभियान में दो नक्सली को मार गिराया है. फिलहाल नए साल में यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जिसमें नक्सलियों पर बड़ा प्रहार किया गया है.
4+