बड़ी खबर: थाने से चंद कदम दूर ज्वेलरी शॉप में लूट, पहले महिला को बनाया बंधक फिर 6 लाख के गहने ले उड़े बदमाश


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में एक बार फिर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया है. इस बार महुदा बाजार में बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हैरानी की बात यह है कि यह वारदात महुदा थाना से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह मामला धनबाद–रांची मुख्य मार्ग पर स्थित महुदा थाना क्षेत्र के महुदा बाजार का है. यहां लक्ष्मी ज्वेलर्स में बीती रात लुटेरों ने धावा बोला. ज्वेलरी दुकान के मालिक अमित कुमार वर्मा के मुताबिक, उन्हें रात करीब 3 बजे फोन पर घटना की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास तलवार जैसे हथियार थे. लूट के दौरान दुकान के पीछे स्थित घर में रह रहे एक परिवार को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद चार ताले तोड़कर करीब 6 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली गई. जाते-जाते बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी काटकर अपने साथ ले गए.
वहीं, बदमाशों द्वारा बंधक बनाई गई महिला कुंती देवी ने बताया कि उनके पति उस समय काम पर गए हुए थे और घर में सिर्फ वह और उनके बच्चे मौजूद थे. रात करीब 1 से 2 बजे के बीच कुछ आवाज सुनाई दी. जब वह बाहर निकलीं तो दो लोग दिखाई दिए, जिनके चेहरे ढके हुए थे. इसके बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें और बच्चों को चुप रहने की धमकी दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बाद में जब उनके पति घर लौटे तो वह थाना भी गईं, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था. इसके बाद मोहल्ले वालों को घटना की जानकारी दी गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है. वारदात स्थल धनबाद–रांची मुख्य मार्ग पर है और महुदा थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. ऐसे में पूरी घटना महुदा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए काफी देर तक मीडिया को घटनास्थल से दूर रखा. जांच के दौरान डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ा रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कतरास थाना क्षेत्र के खेतान टावर स्थित एक नामी ज्वेलरी दुकान में करोड़ों की लूट हुई थी. हालांकि, उस मामले में पुलिस ने चंद घंटों के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा कर दिया था. अब देखना होगा कि महुदा की इस वारदात में पुलिस कब तक बदमाशों तक पहुंच पाती है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+