ब्रेकिंग: झारखंड शराब घोटाला में बड़ी कार्रवाई, ACB ने छत्तीसगढ़ के कारोबारी नवीन केडिया को गोवा से किया गिरफ्तार


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस प्रकरण से जुड़े प्रमुख आरोपी और छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी कारोबारी नवीन केडिया को एसीबी ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एजेंसी उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की प्रक्रिया में जुट गई है.
सूत्रों के अनुसार, रांची लाए जाने के बाद नवीन केडिया को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद मामले से जुड़े अहम पहलुओं पर पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया जा सकता है. एसीबी को उम्मीद है कि केडिया से पूछताछ में शराब घोटाले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि एसीबी ने इससे पहले नवीन केडिया को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ. शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद केडिया ने अग्रिम जमानत के लिए एसीबी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अदालत से उसे कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद से ही वह फरार चल रहा था.
एसीबी लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी और तकनीकी निगरानी के आधार पर गोवा में उसकी लोकेशन का पता लगाया गया. गिरफ्तारी के साथ ही झारखंड शराब घोटाला मामले में जांच और तेज होने की संभावना जताई जा रही है.
4+