बिहार का गालीबाज दरोगा! देखिए कैसे महिला डॉक्टर से बीच सड़क की बदसलूकी


TNP DESK- दरभंगा के बेंता थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो हो रहा है जो पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है. बिहार का एक दरोगा बीच सड़क अपनी वर्दी और पावर का धौंस दिखाता नजर आ रहा है. आरोप है कि बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने नो-एंट्री में घुसी महिला डॉक्टर से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि खुलेआम गाली-गलौज और धमकी भी दी.
महिला डॉक्टर तेजस्विनी पांडे का कहना है कि मामूली ट्रैफिक उल्लंघन पर दारोगा ने कानून के दायरे में कार्रवाई करने के बजाय वर्दी का रौब दिखाया. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डराने की कोशिश की. महिला डॉक्टर का आरोप है कि पहले ड्राइवर को धक्का मारा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई. सड़क पर मौजूद लोग इस पूरे वाकये के गवाह बने.
हालांकि वीडियो में भी देखा जा रहा है कि थाना प्रभारी का काफी बदसलूकी कर रहा है. डॉक्टर ओर ड्राइवर को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं.
सवाल यह है कि क्या वर्दी के अंदर छिपा यह गालीबाज रवैया अब कार्रवाई के दायरे में आएगा या फिर मामला फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।
4+