बड़ी खबर: बाहुबली मुन्ना शुक्ला भागलपुर से बेऊर जेल किए गए शिफ्ट, पढ़िए शिफ्टिंग की क्या है वजह !


धनबाद (DHANBAD) : बिहार के पूर्व विधायक बाहुबली मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल से बेऊर जेल शिफ्ट किया गया है. सूत्रों के अनुसार उनकी आंख का ऑपरेशन IGIMS में किया जाना है. डॉक्टरों की सलाह पर अगले कुछ दिनों में उनकी आंखों का ऑपरेशन हो सकता है. अधिकृत जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के बाद फिर से उन्हें भागलपुर जेल भेज दिया जाएगा. 1998 में हुए तत्कालीन मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. इसी मामले में वह बेउर जेल में बंद थे.
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों से विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था. आंख में परेशानी की वजह से मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल से बेऊर जेल शिफ्ट किया गया है. मुन्ना शुक्ला पूर्व विधायक रह चुके हैं और राजद के टिकट पर 2024 में वैशाली लोकसभा से चुनाव भी लड़े थे ,लेकिन चुनाव हार गए. चुनाव के कुछ महीने बाद हाईकोर्ट ने बृज बिहारी हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी.बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी बेटी ने राजद की टिकट पर चुनाव लड़ी थी,लेकिन हार गई थी.
4+