बड़ी खबर: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवान शहीद


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गणतंत्र दिवस से ठीक पहले देश के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में सेना के 10 जवान शहीद हो गए हैं. यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया. वाहन में कुल 21 जवान सवार बताए जा रहे हैं. कई जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यह दर्दनाक हादसा डोडा जिले के भद्रवाह–चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप (खानी टॉप) इलाके में हुआ. सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, यह वाहन ऊंचाई वाले एक अग्रिम पोस्ट की ओर जा रहा था. वाहन में सवार जवान नियमित ड्यूटी के तहत अपनी तैनाती स्थल की ओर बढ़ रहे थे. पहाड़ी और संकरे रास्ते पर चलते समय अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और गाड़ी सीधे गहरी खाई में गिर गई. मौके पर ही 10 जवानों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. हादसे के समय वाहन में सवार जवानों की संख्या को लेकर शुरुआती तौर पर अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं. कुछ अधिकारियों का कहना है कि वाहन में करीब 17 जवान थे, जबकि अन्य के अनुसार यह संख्या 21 तक हो सकती है. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि की जा रही है. फिलहाल यह साफ है कि इस हादसे में 10 जवान शहीद हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दुर्गम पहाड़ी इलाका और गहरी खाई होने के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि डोडा जिले में हुए हादसे में 10 वीर जवानों की शहादत से उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. साथ ही, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. सेना के अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में हादसे की वजह सड़क की खराब स्थिति और वाहन का संतुलन बिगड़ना लग रहा है. हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. पहाड़ी इलाकों में खराब मौसम, तीखे मोड़ और संकरे रास्ते ऐसे हादसों का खतरा और बढ़ा देते हैं.
4+