CBSE छात्रों के लिए बड़ी खबर! 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें तुरंत डाउनलोड


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए एक अहम अपडेट जारी किया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की 2026 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट छात्र अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseit.in पर उपलब्ध करा दिए हैं. परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है.
एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार परीक्षा तिथियां, विषय का नाम और परीक्षा केंद्र का पूरा पता दर्ज होगा. CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा के दिन छात्रों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लेकर आना जरूरी होगा. बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या किसी भी तरह का गैर-जरूरी सामान ले जाना सख्त मना है.
जरूरी गाइडलाइंस जरूर पढ़ें
CBSE 10वीं-12वीं एडमिट कार्ड 2026 ऐसे करें डाउनलोड
अगर आप भी CBSE की 2026 बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर शामिल हो रहे हैं, तो बिना देर किए अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें.
4+