बिग ब्रेकिंग : मंईयां योजना की दिसम्बर माह की राशि पहुंची खाते में, पलामू की महिलाएं खटाखट निकालेंगी पैसे


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने दिसंबर माह की राशि यानी की 17वीं किस्त लाभुकों के खाते में भेजनी शूरू कर ही है. पलामू जिले के लाभुकों के खाते में मंईयां योजना की 17वीं किस्त आनी शुरू हो गई है. जैसे ही राशि ट्रांसफर होने की सूचना मिली जिले की हजारों महिलाएं एटीएम और बैंक शाखाओं की ओर रुख करती नजर आईं. ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को निर्धारित आर्थिक सहायता सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई है. इससे महिलाओं को घरेलू जरूरतें पूरी करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है. वहीं जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा है कि महिलाएं घबराएं नहीं, सभी पात्र लाभुकों के खातों में राशि भेजी गई है. किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में संबंधित बैंक शाखा या प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर सकती है.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी गई राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी गई है. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चपकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.
17वीं किस्त के लिए ऐसे चेक करें स्टेटस
4+