BIG BREAKING: हेमंत कैबिनेट की बैठक समाप्त, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर


रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 30 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. आज के कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने स्टेट लॉ कमीशन का कार्यकाल दो साल बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा, हजारीबाग सेटलमेंट ऑफिस में काम करने वाले तीन कर्मचारियों की सेवाओं को रेगुलर कर दिया गया है. आज के कैबिनेट ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की तारीखें भी तय कर दी हैं. बजट सत्र 18 फरवरी से 19 मार्च तक चलेगा.
आज के बैठक में इन प्रस्तावों को मंज़ूरी मिल गई है:
पलामू में ROB (रोड ओवर ब्रिज) बनाया जाएगा, 114 करोड़ रुपये मंज़ूर
बोकारो में जैनमोड़ से फुसरो सड़क के लिए 157 करोड़ रुपये मंज़ूर
झारखंड लॉ कमीशन का कार्यकाल बढ़ाया गया
गोड्डा में सैदापुर वियर प्रोजेक्ट के लिए फंड मंज़ूर
चतरा-चौपारण सड़क के लिए 35 करोड़ रुपये मंज़ूर
तेलो-तरंगा सड़क के लिए 81 करोड़ रुपये मंज़ूर
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पदों का पुनर्गठन
रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में भी पदों का पुनर्गठन
नारी अदालत (महिला न्यायालय) योजना को मंज़ूरी
यह योजना पहले चरण में दस पंचायतों में शुरू की जाएगी
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 19 मार्च तक
झारखंड मिल्क फेडरेशन के तहत सरायकेला में डेयरी प्लांट खुलेगा
अनुपूरक बजट को कार्योत्तर मंज़ूरी दी गई
राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना में संशोधन
झारखंड ट्रेजरी कोड में संशोधन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दावोस में होने वाले कार्यक्रम को मंज़ूरी दी गई
DGP नियुक्ति नियमों को कार्योत्तर मंज़ूरी दी गई
सभी पुलिस स्टेशनों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, 606 पुलिस स्टेशनों में CCTV कैमरे लगेंगे, 134 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंज़ूरी
नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रबंधन और संचालन नियमों को मंज़ूरी
4+