'बियॉन्ड द केरल स्टोरी' को मिली रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK): विपुल अमृतलाल शाह और सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड की बहुप्रतीक्षित फिल्म द केरल स्टोरी 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म का आधिकारिक नाम ‘बियॉन्ड द केरल स्टोरी’ रखा गया है और इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म एक बार फिर वास्तविक घटनाओं से प्रेरित उन कहानियों को सामने लाने का दावा करती है, जो अक्सर अनदेखी रह जाती हैं.
फिल्म में असली पीड़ितों की पीड़ा, दबाई गई सच्चाइयों और समाज के भीतर छिपी कहानियों को और ज्यादा गहराई के साथ पेश किया जाएगा. इस बार मुख्य भूमिकाओं में नए कलाकार नजर आएंगे, जिनका अभिनय बेहद सहज और जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है.
मोशन पोस्टर के जरिए रिलीज डेट का खुलासा
सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक मोशन पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में यह संदेश दिया गया है कि भले ही सच्चाई को दबाने या बदनाम करने की कोशिश की जाए, लेकिन कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं. इस बार कहानी पहले से ज्यादा गहरी, भावनात्मक और असरदार होने का दावा करती है.
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में रिलीज हुई द केरल स्टोरी ने देशभर में जबरदस्त चर्चा बटोरी थी और बेस्ट डायरेक्शन व बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. अब बियॉन्ड द केरल स्टोरी को उसी फ्रेंचाइज़ी की अगली और ज्यादा प्रभावशाली कड़ी माना जा रहा है.
कब रिलीज होगी फिल्म
सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता कामाख्या नारायण सिंह ने किया है, जबकि सह-निर्माता आशीष ए शाह हैं. बियॉन्ड द केरल स्टोरी 27 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे 2026 की सबसे चर्चित और बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है.
4+