NEET छात्रा की मौत पर मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, बोले- दोषी कोई भी हो, नहीं बख्शे जाएंगे


पटना : बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने NEET छात्रा की मौत के मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. सरकार ने SIT का गठन कर दिया है और जांच के बाद कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह समय राजनीति का नहीं बल्कि न्याय का है
मंत्री जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता इस संवेदनशील मामले में राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं जो पूरी तरह अनुचित है. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि न्याय का है. जांच पूरी होने के बाद “दूध का दूध और पानी का पानी” हो जाएगा.
विपक्ष आज भी ‘जंगल राज’ के दाग से बाहर नहीं निकल पाया
विपक्ष को लेकर मंत्री ने कहा कि जनता ने उन्हें पांच साल का समय आराम करने और अपने संगठन को मजबूत करने के लिए दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष आज भी ‘जंगल राज’ के दाग से बाहर नहीं निकल पाया है और उसी मानसिकता में राजनीति कर रहा है.
यह सब सिर्फ नाटकबाज़ी है
तेजस्वी यादव को RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह सब सिर्फ नाटकबाज़ी है. उनके अनुसार, पार्टी पहले से ही उन्हीं के इशारों पर चल रही है ऐसे में अलग से किसी पद की आवश्यकता नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि मालदा में हुई जनसभा के दौरान दी गई सौगातों का फायदा बिहार को भी मिला है. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बारसोई और कटिहार को मिली जो क्षेत्र के विकास में सहायक होगी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी मालदा जाते समय पूर्णिया एयरपोर्ट पर भी रुके जहां उन्होंने बिहार की स्थिति की जानकारी ली और राज्य के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
आवश्यक कदम उठाए जाएंगे
मंत्री दिलीप जायसवाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बदलती जनसांख्यिकी पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि असम, बंगाल और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ बढ़ रही है जिससे जनसांख्यिकीय संतुलन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और NDA इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
4+