तलवार से मारकर युवक की हत्या, पिकनिक के दौरान गाने को लेकर हुआ विवाद, नए साल की रात हुई खूनी वारदात


हजारीबाग (HAZARIBAGH): नए साल की रात हजारीबाग में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मडई खुर्द निवासी 30 वर्षीय सूरज कुमार राणा की बुधवार देर रात शहर के इंद्रपुरी चौक के पास तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई. सूरज पेशे से टाइल्स और मार्बल मिस्त्री था.
जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी की रात करीब 9 बजे इंद्रपुरी चौक पर सूरज का कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बहस बढ़ने के बाद आरोपित युवकों ने सूरज को जबरन रेडक्रॉस भवन के पास ले जाकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे घसीटते हुए लाल कोठी चौक की ओर ले जाया गया, जहां उस पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया.
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सूरज को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के दौरान रात करीब 10 बजकर 39 मिनट पर उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सभी लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे और इसी दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में खूनी झड़प में बदल गया.
घटना के बाद इंद्रपुरी चौक पर तनाव का माहौल बन गया. ठंड के चलते चौक पर भीड़ कम थी, लेकिन काफी देर तक शोर-शराबा सुनाई देता रहा. स्थानीय लोगों ने जब युवकों को सूरज को जबरन ले जाते देखा तो पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक हमलावर अपने इरादे को अंजाम दे चुके थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
4+