हजारीबाग के केरेडारी ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर रातों-रात खड़ी हुई दीवार, कोयला ढुलाई ठप, ट्रकों की लगी लंबी कतार


हजारीबाग (HAZARIBAGH): जिले के केरेडारी इलाके में कोयला परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले एक अहम ट्रांसपोर्टिंग रूट पर अज्ञात लोगों द्वारा रात के अंधेरे में करीब पांच फीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई है. इस अचानक हुए निर्माण से सड़क पूरी तरह बंद हो गई, जिसके कारण घंटों से यातायात प्रभावित है और कोयला लदे सैकड़ों हाइवा ट्रक सड़क पर फंसे हुए हैं.
नए साल की छुट्टी का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. एक जनवरी को अवकाश के कारण कोयला परिवहन पूरी तरह बंद था. दो जनवरी की सुबह जब परिवहन कार्य दोबारा शुरू हुआ, तब वाहन चालकों को इस अवैध निर्माण का पता चला.
चालकों ने बताया कि जैसे ही वे कोयला लोड कर मुख्य मार्ग पर पहुंचे, उन्होंने सड़क के बीचों-बीच ईंट और सीमेंट से बनी मजबूत दीवार देखी, जिसने रास्ते को दोनों ओर से पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया था. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और कामकाज ठप हो गया.
स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि यह पूरी घटना सुनियोजित प्रतीत होती है. उनका मानना है कि अज्ञात लोगों ने छुट्टी का फायदा उठाते हुए रातों-रात इस दीवार का निर्माण किया, ताकि परिवहन को बाधित किया जा सके. फिलहाल प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर मार्ग को जल्द बहाल करने की मांग की जा रही है.
4+