कमाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल? जोधपुर से कामाख्या जा रही थी ट्रेन


कटिहार (KATIHAR) : बिहार के कटिहार में ट्रेन से बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जोधपुर से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 15623 कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी की घटना एसी-2 कोच में हुई , रेल प्रशासन बड़ी लापरवाही और अनदेखी से यात्रियों में भारी नाराजगी है ! इस इस चोरी के घटना के बाद अब यात्रि ट्रेन ने अपनी और अपने सामानों की सेफ्टी को लेकर बड़ा सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं , इस चोरी में क़रीब एक दर्जन लोगों से अधिक लोगों के सामान चोरी कर ली गाई है और ट्रेन के अंदर अलग-अलग डब्बों में भी चोरी एक साथ हुई है.
अधिकतर घटनाएं एसी-2 कोच में
बिहार के कटिहार में जोधपुर से कामाख्या जा रही 15623 कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी की घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रेन के अलग-अलग बोगियों में सफर कर रहे करीब एक दर्जन यात्रियों ने चोरी की शिकायत की है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की अधिकतर घटनाएं एसी-2 कोच में हुई हैं, जिसे आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है.
सामान चेक करने पर मचा हड़कंप
यात्रियों के मुताबिक ट्रेन पटना से कटिहार के लिए रवाना होने के बाद उन्हें चोरी का अहसास हुआ। किसी का मोबाइल फोन गायब था, तो किसी का पर्स, नगद पैसे और यहां तक कि सोने के आभूषण भी चोर उड़ा ले गए। जब यात्रियों ने अपना सामान चेक किया, तो हड़कंप मच गया। कई यात्रियों ने एक-दूसरे से बातचीत के दौरान जाना कि वे अकेले नहीं, बल्कि कई लोग चोरी का शिकार हुए हैं.
रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
कटिहार स्टेशन पहुंचते ही पीड़ित यात्रियों ने अपनी आपबीती सुनाई और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में न तो पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात थे और न ही रात के समय गश्त की कोई ठोस व्यवस्था दिखी. इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि वे इस पूरे मामले की शिकायत रेलवे बोर्ड से ऑनलाइन दर्ज कराएंगे.फिलहाल घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.
4+