टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया में इन दिनों वीडियो बनाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ चुका है. लोग वीडियो बनाकर करोड़पति बनना चाहते है तो वहीं फेमस भी होना चाहते है लेकिन मशहूर होने और पैसे कमाने के चक्कर में कभी-कभी लोग मर्यादा भूल जाते है और ऐसी बेवकूफी कर बैठते है जो उनको काफी ज्यादा भारी पड़ सकता है या पड़ जाता है.दअरसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक 2 साल की बेटी का पिता बालकनी के नीचे हाथ ऊपर किए बेटी को नीचे गिरने के लिए उत्साहित कर रहा है और बेटी भी कूद जाती है और वह उसे कैच कर लेता है.
काफ़ी बेवकूफी भरा है पिता का कदम
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर भले ही आपको सब कुछ नॉर्मल लग रहा हो और हंसी मज़ाक या एंटरटेनमेंट लग रहा हो लेकिन असल में देखा जाए तो यह काफी ज्यादा खतरनाक है.वायरल वीडियो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर 2 साल की बच्ची के पिता के अंदर कोई दर्द है या नहीं. अगर बच्ची गलती से हाथ से निकलती तो उसका क्या हाल होता.
वीडियो को मिल चुके है लाखो व्यूज
वही इसके कैप्शन में जो बात लिखी गई है.वो भी काफ़ी बेवकूफ़ भरी है.जिसमे लिखा है बेटी का पिता के प्रति बहुत विश्वास है.वीडियो को @virjust18 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसको अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है .वही इसको काफी ज्यादा लाइक, शेयर, कमेंट किया जा रहा है.
वीडियो को लोग बता रहे है बेवकूफी भरा कदम
वही वीडियो को लेकर लोग काफी कमेंट कर रहे है.जहां लोग एंटरटेनमेंट वीडियो मानते हुए वीडियो पर कमेंट कर रहे है लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसको काफी ज्यादा भयावह मान रहे है.तो वही इसको काफी बेवकूफी भरा कदम मान रहे है.
4+