रांची(RANCHI): राजधानी रांची के रिम्स की बेसकीमती जमीन को दलाल और अधिकारियों के गठजोड़ कर फर्जी पेपर पर बेच दिया. जमीन की बिक्री कर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की गई. लेकिन अब उस जमीन पर बने घर जमीन दोज हो गए और मलबे की ढ़ेर में सब तब्दील हो गया. इस बुलडोजर के एक्शन के बाद सवाल उठा की आखिर गलत तरीके से अस्पताल की जमीन बिक्री करने वाले अधिकारी और दलालों पर कब कार्रवाई होगी.
जब द न्यूज पोस्ट की टीम रिम्स के डीआईजी कॉलोनी स्थित उस जमीन पर पहुंच कर हकीकत जानने की कोशिश की. तो लोगों ने चौकाने वाली बात बताई. सभी के पास जमीन का केवाला,रसीद और म्यूटैशन मौजूद था. लगान रशीद भी 2025-26 की काटी गई. ऐसे में उनकी जमीन अवैध कैसे हो गई. लोगों ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. अगर जानकारी रहती की जमीन अस्पताल की है तो फिर वह क्यों खरीदते.
बुलडोजर की कार्रवाई से पूरी बस्ती वीरान हो गई. घर बिल्डिंग अपार्टमेंट सब मलबे में तब्दील हो गई. लेकिन इस मलबे ने फिर पूरे झारखंड को दिखाया की कैसे पूरा खेल हुआ है. और बेसकीमती जमीन को बेच कर माला माल हो गए. अब ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग उठने लगी.
अब समझिए कैसे होता है खेल
रांची में जमीन की कमी है और यही वजह है कि जमीन का खेल सबसे ज्यादा सामने आता है.अब रिम्स की जमीन 1960 में एकवायर की गयी लेकिन इसे भविष्य के लिए छोड़ दिया गया.रिम्स जब तक कोई योजना बनाती तब तक यहाँ माफिया और कुख्यात अधिकारीयों की नजर पड़ गयी. जिसने एक गठजोड़ बनाया और फिर फर्जी तरीके से पहले जमीन का नेचर बदला और उसे बिक्री करना शुरू कर दिया और करीब सौ करोड़ से अधिक का खेल कर लिया.
अब आप सोचेंगे की सौ करोड़ में कितना जीरो होता है उस गिनने में भी पसीने छूटेंगे लेकिन यहाँ के अधिकारी और माफिया तो एक्सपर्ट है. जब सेना की जमीन बेच दिया था तो फिर अस्पताल कौन सी चीज है.
अब पैसे को सामान्य तरीके से समझ लीजिये इस बरियातू इलाके में जमीन की कीमत करीब 10 से 15 लाख रूपये डिसमिल है यह कीमत सबसे कम बता रहे है ऐसे में 10 एकड़ जमीन बिक्री गयी यानी 1000 डिसमिल अब इसे 10 लाख से ही गुना करेंगे तो सौ करोड़ से अधिक आएगा.
अब सवाल यह है कि आखिर अगर आम लोगो के साथ धोखा हुआ और कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए लोगो ने घर तोड़ने दिया तो क्या जिस माफिया और अधिकारियो ने इसे बेचा और पेपर बनवा दिया उनके घर पर बुलडोजर कब दिखेगा वह पैसा भी तो अवैध तरीके से कमाया गया है
4+