झंझारपुर (JHANJHARPUR) : बिहार के झंझारपुर में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष की इंडिया गठबंधन के साथ बिहार के नीतीश कुमार और लालू यादव को भी अपने निशाने पर रखा.
तेल और पानी की तरह है बिहार की गठबंधन वाली पार्टी
बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम पहुंचे थे. जहां बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए नीतीश औऱ लालू की गठबंधन वाली पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इन का गठबंधन तेल और पानी की तरह है. जिस प्रकार तेल और पानी एक नहीं हो सकता उसी प्रकार नीतीश और लालू भी कभी एक नहीं हो सकते है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश औऱ लालू वोट बैंक की राजनीति करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. जिस प्रकार बिहार में माफिया, शराब माफिया औऱ गुंड़ो का राज हो गया है. इस से तो ऐसा ही लग रहा है कि बिहार में वह दिन दूर नहीं जब वापस से बिहार में जंगल राज शुरू हो जाएगा. लेकिन नीतीश कुमार बिहार में अपराध को शांत कराने के वजाय इंडिया गठबंधन बनाकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हर रोज बिहार के अखबार बारीकी से पढ़ रहा हूं. जिसमें हत्या, लूट, बलात्कार जैसे खबर अपराध में भरी होती हैं. आज हालत ये है कि लालू एक्टिव हो गये हैं और नीतीश जी इनएक्टिव हो गये हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि बिहार कैसे चल रहा है.
इंडिया गठबंधन पर कसा तंज
साथ ही इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस गठबंधन के नेता सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे है उन्हें ऐसा लग रहा है कि इस तरह के बयान देने पर जनता उन्हें जिता देगी. लेकिन असल बात तो यह है कि 2024 के लोकसभा औऱ विधानसभा की चुनाव में जनता सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान का सही जवाब देगी. साथ ही आज के भारत को इंडिया गठबंधन की नहीं बल्कि एनडीए की मोदी सरकार की जरूरत है. जो उनके भविष्य को उज्वल दिशा की और ले जाए.
4+